Kl rahul का जबरदस्त वापसी, चोट से उबर कर बने हिरो और ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन लिया।

Kl rahul का जबरदस्त वापसी, भारत का पहला विश्व कप मैच मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाके दार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।


Kl rahul का जबरदस्त वापसी, चोट से उबर कर बने हिरो और ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन लिया।

Kl rahul का जबरदस्त वापसी:

भारत अपनी विश्व अप का आगाज़ पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ सुरु किया, जहा दूसरे पारी के दौरान भारत के 3 विकेट सिर्फ़ 5 रन पे ही गिर गईं थी, जिस वजह से भारत बड़ी मुश्किल हालात पे आ गईं थीं। लेकिन फिर केएल राहुल और , कोहली की सतकिय पारी के बदोलत भारत इस मैच मैं जीत हसिल किया जहा राहुल ने नाबाद 97 रन बनाए वहीं कोहली 85 रन बना के पेवेलियन लौटे।

यहां जानिए केएल राहुल का वापसी के बारे मैं:

केएल राहुल को जब एशिया कप मैं चुना गया तो कई सारी क्रिकेट विशेषज्ञों बीसीसीआई के इस फैसले पर सहमत नही थे, क्यों की राहुल चोट से लंबे समय तक मैदान से बाहर थे।फिर उन्हे कैसे एक बार मैं ही टीम मैं कैसे चुन लिया गया,जब की इस जगह प्रबल दावे दारी पेस करने वाले संजू सैमसन को टीम से बाहार कर दिया गया।


एशिया कप सुरू होने से पहले ही एक और खबर सामने आया की राहुल पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, फिर जब भारत एशिया कप मैं सुपर फोर खेली तब अच्छे किस्मत के वजह से उन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम मैं शामिल कर लिया गया और इसी मैच मैं उन्होंने नाबाद सतक जड़ा,वो 111 रन का पारी खेला। इस सतक के साथ ही वो अपनी सभी आलोचकों के मुंह को बंद कर दिया।फिर होना क्या था, इसके बाद वो लगातर अच्छे प्रदर्शन दिखाते गए।और एशिया कप की टॉफी पे भी भारत कब्जा किया।
दरअसल राहुल टीम के पहले पसंदीदा खिलाड़ी नहीं थे, उनसे पहले टीम श्रेयस को मौका देया। लेकिन खुसकिस्मत से श्रेयस की  तबियत खारप होने के कारण  जगह राहुल को टीम मैं शामिल किया गया।उनकी


फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे सीरिज मैं भी वो अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया, उनके बल्ले से पहले वनडे मैं नाबाद 58 रन और फिर दूसरे वनडे मैं 52 रन का पारी खेला। जिससे उन सभी आलोचकों को इए एहसास हो गया की आखिर क्यूं वो टीम के अहम खिलाड़ी हैं।


राहुल के चोट:
केएल राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान उनकी पाऊं मैं चोट लगीं थी जिस कारण वो लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर थे। जिस कारण वो आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल नहीं खेल पाए थे।

भारत विश्व कप मैं पहला मैच जीत चूका हे, और अगला मैच अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेलाना हे। जिसके लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच चुकी हे।


#klrahul
#Worldcup2023








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.